[ad_1]
फोटो संख्या 34 प्रेषित है-
हाईकोर्ट की परमिशन पर हो सकी मुलाकात, मौजूद रहे जेलर
संवाद न्यूज एजेंसी
कासगंज। बाहुबली विधायक अब्बास के जिला जेल में बंद होने के 11 वें दिन तीन अधिवक्ताओं के पैनल की अब्बास से हाई सिक्योरिटी बैरक में मुलाकात हुई। इस मुलाकात के दौरान उनसे वकालतनामा पर हस्ताक्षर कराए। यह मुलाकात शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप जेलर व खुफिया एजेंसियों की मौजूदगी में कैमरों की निगरानी में कराई गई। पैनल के एक अधिवक्ता ने बताया कि यह मुलाकात हाईकोर्ट की परमिशन के बाद हुई।
बाहुबली विधायक अब्बास को चित्रकूट की जेल से यहां की पचलाना जेल में 15 फरवरी को शिफ्ट किया गया है। अब्बास के शिफ्ट होने के बाद यह पहला मौका था, जब तीन अधिवक्ताओं का पैनल उनसे मिला। अब्बास के जेल में आने के बाद एक सप्ताह तक उनसे मिलाई पर रोक लगी थी। मुलाकात के लिए लखनऊ हाईकोर्ट के अधिवक्ता अनिमेश शुक्ला पहुंचे। उनके साथ जिला न्यायालय के अधिवक्ता शुभान खान एवं अधिवक्ता तारिक अली भी साथ रहे। अधिवक्ता शुभान खान ने बताया कि मुलाकात सामान्य थी। उनसे वकालतनामा पर हस्ताक्षर कराए गए। अब्बास का हाल लिया गया।
– हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद विधायक अब्बास से मुलाकात के लिए अधिवक्ता पहुंचे। यह मुलाकात जेल के अधिकारियों और एलआईयू की मौजूदगी में हुई। विजय विक्रम सिंह, जेल अधीक्षक।
[ad_2]
Source link