[ad_1]
पटियाली। पुलिस ने तीतर को दांव पर लगाकर जुआ खेलने वाले 12 तीतरबाजों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि हर माह 21 तारीख को ये तीतरबाज निर्धारित स्थान पर जुटते हैं, यहां तीतरों को लड़कर दांव लगाते हैं। पुलिस ने मौके से 12 आरोपियों के साथ 20 तीतर के साथ 19 हजार रुपये नकद बरामद किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान किया। पुलिस ने यह धरपकड़ मुखबिर सेे मिली सूचना के आधार पर की। पुलिस के अनुसार सूचना मिली के चौक मोहल्ला निवासी आरिफ के मकान में जुआ होता है। इसमें जनपद के अलावा बदायूं, फर्रुखाबाद आदि जिले के तीतरबाज जुटते है। यह जुआ हर माह की 21 तरीख को होता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को हरकत में आ गई। पुलिस ने मौके से आरिफ के अलावा जगदीश निवासी लाली नगला मलिकपुरा सोरों, विजय सिंह निवासी धर्मपुर सुन्नगढी, राजू निवासी बदरिया सोरों, रामदुलारे निवासी म्याऊं सिकंदरपुर वैश्य, मुन्नालाल निवासी उतरना सिढपुरा, निरोत्तम दास निवासी देवी नगला पटियाली, इस्लाम निवासी मुर्गश, कादरचौक बदायूं, रियाजुल हसन निवासी सिकंदरपुर खास, करियल फर्रुखाबाद, निर्दोष निवासी कपोडा कादरचौक बदायूं, खुर्शीद, आलय निवासी बाबलपुर मित्तनी थाना कंपिल फर्रुखावाद को दबोच लिया। थाना प्रभारी गोविंद बल्लभ ने बताया कि पुलिस को हर माह की 21 तारीख को तीतरों को लडाने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करके 12 आरोपी दबोच लिए। इन आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। तब तक पुलिस तीतरों के दाने पानी की व्यवस्था करेगी। कोर्ट के जो भी आदेश होंगे उसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
[ad_2]
Source link