[ad_1]
घिरोर। गांव ताहरपुर में बुधवार को एक पांच वर्षीय बालक गली से होकर गुजर रहा था। तभी बारिश के चलते कमजोर हुई कच्ची दीवार उस पर ढह गई। बच्चे को मलबा से निकाल कर परिजन फिरोजाबाद ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजन में कोहराम मचा हुआ है।कस्बा में बुधवार को काफी बारिश हुई थी। बारिश बंद होने के बाद गांव निवासी जितेंद्र कुमार राठौर का पांच वर्षीय पुत्र निखिल गली से होकर गुजर रहा था। गली में बारिश के चलते कमजोर हुई, एक कच्ची दीवार मासूम पर ढह गई। बच्चे की चीख सुनकर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। कच्ची दीवार के मलबा को हटाने के बाद गंभीर रूप से घायल बालक को परिजन आनन फानन फिरोजाबाद ले गए। वहां चिकित्सकों द्वारा बालक को मृत घोषित कर दिया गया। मौत की खबर सुनते ही परिजन में कोहराम मच गया। परिजन शव को लेकर गांव वापस आ गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद लेखपाल अनुराग यादव ने घटना के संबंध में जानकारी ली। हादसे में बालक की मौत के बाद परिजन में कोहराम मचा हुआ है।
[ad_2]
Source link