[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 20 Sep 2023 12:24 AM IST
मैनपुरी। दीवानी स्थित मीडिएशन सेंटर में तारीख करने आए दंपती के बीच तारीख लेनेे के बाद दीवानी परिसर में जमकर मारपीट हुई। लोगों द्वारा बीच बचाव करने के बाद दोनों दीवानी गेट के बाहर पहुंचे तो गेट के बाहर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। उनके बीच जमकर मारपीट हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्ष केे लोगों को कोतवाली ले गई।
शहर के मोहल्ला वंशीगोहरा निवासी सचिन की शादी नेहा निवासीर करहल के साथ हुई है। सचिन कस्टम विभाग में नौकरी करता है। नेहा ने अपने पति के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। मुकदमे को समझौता कराने के लिए पीठासीन अधिकारी द्वारा मीडिएशन सेंटर में भेजा गया है। मीडिएटर आनंद कुमार सिंह इस मामले में कई बार समझौता वार्ता करा चुके हैं। मंगलवार को समझौता नहीं होने की स्थिति में फाइल को संबंधित न्यायालय में मुकदमे की सुनवाई के लिए वापस भेजा गया है।
मंगलवार को समझौता वार्ता के दौरान ही दंपती के बीच विवाद हुआ। दोनों के बीच गालीगलौज भी हुआ। बाद में दीवानी परिसर में उनके बीच जमकर मारपीट हुई। मौके पर जमा हो गए लोगों द्वारा बीच बचाव करके उनको अलग कर दिया। दीवानी गेट के बाहर दोनों पक्ष के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई। समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है।
[ad_2]
Source link