[ad_1]
स्मारकों के लिए बस सेवा का फीता काटकर उद्घाटन करती मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में पर्यटकों को अब भटकना नहीं पड़ेगा। ताजमहल से बुलंद दरवाजा तक बस से निहार सकेंगे। शनिवार से होप ऑन, होप ऑफ बस सेवा शुरू हो गई। आई लव सेल्फी प्वाइंट पर मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने अत्याधुनिक सुविधाएं से लैस बसों को हरी झंडी दिखाकर स्मारकों के लिए रवाना किया।
होप ऑन, होप ऑफ बस सेवा में पहले दिन शनिवार को टिकट में 50 रुपये की छूट मिली। करीब 50 से अधिक पर्यटकों ने पहले दिन सफर किया। चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभय सिंह ने बताया कि सूर्योदय से सूर्यास्त तक बसों का संचालन होगा। पहले चरण में पांच बस सेवा देंगी। पहला रूट आगरा कैंट से शिल्पग्राम, ताजमहल, एत्माद्दौला, सिकंदरा, गुरुद्वारा होते हुए आईएसबीटी और फिर कैंट स्टेशन पर समाप्त होगा।
यह भी पढ़ेंः- ‘ऐसा नहीं हो सकता’: सुहागरात पर कमरे से चीखती हुई निकली दुल्हन, हकीकत सामने आई… तो एक पल में टूट गए सपने
इसके लिए 250 रुपया प्रति पर्यटक टिकट है। दूसरा रूट कैंट स्टेशन से शिल्पग्राम, एत्माद्दौला, सिकंदरा होते हुए फतेहपुर सीकरी स्थित बुलंद दरवाजा तक रहेगा। इसके लिए 350 रुपये टिकट है। पहले दिन दोनों रूट की टिकट पर 50-50 रुपये की छूट दी गई। एक बस में 28 पर्यटक सफर कर सकेंगे। एक-एक घंटे के अंतराल पर बस संचालित होंगी।
बसों में अंदर-बाहर लाइव कैमरा
पर्यटकों को स्मारकों के दीदार कराने के लिए शुरू की गई प्रत्येक बस की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बस पूर्ण वातानुकूलित है। इसमें अंदर तीन और बाहर दो लाइव कैमरे लगे हुए हैं। जो बस के रूट की रिकार्डिंग करेंगे।
लाइव ट्रैकिंग सिस्टम, जीपीएस से लैस ये बसें इलेक्ट्रिक हैं। बसों में ई-टिकटिंग के साथ गाइड, रूट चार्ट व अन्य सुविधाएं मौजूद रहेंगी। उद्घाटन अवसर पर मंडलायुक्त के साथ डीएम भानु चंद्र गोस्वामी और नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link