[ad_1]
विदेशी पर्यटकों का सैंपल लेते स्वास्थ्यकर्मी
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कोरोना संक्रमण के मामले फिर से सामने के बाद आगरा में भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से सतर्कता बढ़ाई जा रही है। ताजनगरी में आने वाले सभी पर्यटकों की जांच सुनिश्चित की जाएगी। खेरिया एयरपोर्ट सहित आगरा कैंट और फोर्ट रेलवे स्टेशन पर जांच की सुविधा है। टीमों को और सक्रिय कर दिया गया है। गुरुवार से ताजमहल में विदेशी पर्यटकों की जांच शुरू हो गई है। अब कोविड जांच के बाद भी पर्यटकों को ताजमहल में प्रवेश मिलेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि इस समय एसएन मेडिकल और जिला अस्पताल के अलावा शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ बाहर चार जगह कोरोना की जांच कराई जा रही हैं। बाहर एयरपोर्ट, दो रेलवे स्टेशनों के अलावा अंतरराज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) ट्रांसपोर्ट नगर पर जांच की व्यवस्था है।
COVID-19: दुनिया में फिर हाहाकार मचा सकता है कोरोना, चीन में BF.7 से तबाही, WHO ने कोविड डेटा मांगा
उन्होंने बताया कि कोरोना के संबंध में बृहस्पतिवार तक शासन स्तर से दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। उनका पालन कराया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वह मास्क पहनना फिर से शुरू कर दें। मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करके कोरोना से बचा जा सकता है। हैंड सैनिटाइजेशन का भी विशेष ध्यान रखना होगा।
[ad_2]
Source link