[ad_1]
एएसआई अधिकारियों के मुताबिक क्रिसमस से नए साल के बीच ताजमहल के पश्चिमी गेट पर ऑफलाइन टिकट की मारामारी को देखते हुए एक काउंटर और लगाया जाएगा। दूसरे स्मारकों से कर्मचारियों को भी बुलाया जाएगा।
अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि नए साल तक ताजमहल जो पर्यटक आएं वह अगर ऑनलाइन टिकट लेकर आएंगे तो भीड़ से बच सकेंगे। टिकट काउंटर और सुरक्षा जांच कतार में समय कम लगेगा। दोहरी कतार में लगने वाला समय बचने के साथ ताजमहल के दोनों गेटों पर भीड़ भी से कम रहेगी। इससे व्यवस्थाएं बनाए रखने में मदद भी मिलेगी।
बता दें कि क्रिसमस और नए साल पर ताजमहल में भारी भीड़ उमड़ती है। इस बार दोनों मौके पर वीकेंड है। ऐसे में पर्यटकों की भीड़ और बढ़ सकती है। इसको देखते हुए एएसआई ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
फरवरी में प्रस्तावित जी-20 की बैठक के मद्देनजर ताजमहल, आगरा किला, सिकंदरा और फतेहपुर सीकरी जैसे स्मारकों में सौंदर्यीकरण और व्यवस्थाओं में बदलाव के काम अब जनवरी में किए जाएंगे। क्रिसमस और नए साल के बीच पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए एएसआई जनवरी के दूसरे सप्ताह से काम शुरू कराएगा।
[ad_2]
Source link