[ad_1]
हाईवे पर छाया घना कोहरा
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
आगरा में शीतलहर का प्रकोप जारी है। घना कोहरा और अत्यधिक ठंड के कारण जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कक्षा नौ से 12वीं तक के सभी सरकारी व निजी स्कूल-कॉलेज सात जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। सभी स्कूल व कॉलेजों में दो दिन का आकस्मिक शीत अवकाश घोषित किया गया है। नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूलों में पहले से ही अवकाश घोषित है। आठ जनवरी को रविवार है।
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार के अनुसार आदेशों का उल्लंघन करने पर प्रधानाचार्य व प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई होगी। कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी सरकारी, अशासकीय, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों में सात जनवरी तक लागू रहेंगे। उधर, नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी विद्यालय सात जनवरी तक बंद रखने के जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में आदेश जारी किए जा चुके हैं। जो अगले दो दिन तक प्रभावी रहेंगे।
आगरा में लगातार चौथे दिन भी कोहरा और बादल छाये रहे। सुबह घने कोहरे के कारण जीरो दृश्यता के साथ रात में कड़ाके की ठंड ने लोगों को गलन भरी सर्दी का एहसास करा दिया। दिनभर कोल्ड डे कंडीशन बनी रही। शाम को पांच बजे के बाद फिर से घना कोहरा छाने लगा। गुरुवार को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री तक पहुंच गया, जो सामान्य से दो डिग्री नीचे है। अधिकतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से नौ डिग्री नीचे हैं।
[ad_2]
Source link