[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 18 Jul 2023 12:06 AM IST
सहावर। तहसील में प्लॉट के बिक्रेता के चार लाख रुपये उड़ा दिए गए। यह धनराशि प्लॉट बिक्री के बाद उसे मिली थी। मामले में नामजद खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी की।
अमांपुर के सुभाषनगर निवासी प्यारेलाल सोमवार को तहसील में एक प्लॉट की बिक्री के लिए पहुंचे। प्लॉट का बैनामा कर देने के बाद प्लॉट की कीमत चार लाख रुपये उन्हें मिले। जिसे उन्होंने बैग में रख लिया। इसके बाद वह कागजात देखने के लिए बैनामा लेखक के पास बैठ गए और बैग पास में रख दिया। उसका आरोप है कि उसी समय उसका रुपयों का बैग उठाकर दिनेश निवासी बरसोड़ा भागने लगा। उन्होंने चीख पुकार उसका पीछा किया। अन्य लोग भी उसके पीछे दौड़े लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। मामले की सूचना पर पुलिस तहसील पर पहुंच गई। घटना के संबंध में पुलिस ने पूछताछ की।
कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार दोहरे ने बताया कि तहरीर मिली है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। जांच पड़ताल के बाद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link