[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 01 Oct 2023 11:56 PM IST
किशनी। रंजिश के चलते कार में बैठ कर आए हमलावर तहसील परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला किए। अधिवक्ता की चीख पुकार सुनकर अन्य वकील दौड़ पड़े। विरोध देखकर आरोपी वहां से भाग निकले। पुलिस ने पांच नामजद सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव कुरसंडा निवासी अधिवक्ता आदित्य दीक्षित शनिवार को तहसील में अपने बस्ते पर कामकाज निपटा रहे थे।तभी रंजिश मान रहे अभिषेक उर्फ मोनू दुबे निवासी नगला तारा, राहुल यादव, ननुआ यादव निवासी नगला रमू, कन्हैया निवासी नगला मंगद, श्रीकांत निवासी गपकापुर चार अन्य साथियों के साथ तहसील आ पहुंचे। आते ही उक्त लोगों ने अधिवक्ता पर हमला कर दिया। लाठी डंडा से अधिवक्ता को पीटना शुरू कर दिया। चीख पुकार सुनकर तहसील में मौजूद अन्य अधिवक्ता आए तो आरोपी कार में बैठ कर भाग गए। पुलिस ने घायल अधिवक्ता का मेडिकल कराया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। संवाद
[ad_2]
Source link