[ad_1]
कासगंज। क्षेत्र के अमरपुर गांव के समीप पुलिस ने एक व्यक्ति को तमंचा के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी का पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेजने की कार्रवाई की।
सोमवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि अमरपुर मछली बाजार के पास एक व्यक्ति तमंचा के साथ मौजूद है। वह किसी घटना को अंजाम देने के चक्कर में है। जानकारी के आधार पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची, इस दौरान आरोपी पुलिस को देख भागने लगा। इस पर पुलिस ने उसे शक के आधार पर दौड़ाकर गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक तमंचा, दो कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गोपाल निवासी चित्रगुप्ता कालोनी बताया। पुलिस ने उसका संबंधित धाराओं में चालान किया।
[ad_2]
Source link