[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 17 Apr 2023 11:53 PM IST
करहल। घिरोर रोड पर तमंचा लेकर किसी वारदात की फिराक में घूम रहे एक हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध थाने में करीब 25 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेजा है।
थाना क्षेत्र के गांव केरावली निवासी सुनील उर्फ लुक्का एक शातिर अपराधी है। थाने में उसकी हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि उसके खिलाफ चोरी, पॉक्सो एक्ट, अपहरण, गैंगस्टर, आबकारी अधिनियम, धोखाधड़ी, एससीएसटी सहित करीब 25 से अधिक मुकद्मे दर्ज हैं। सोमवार को सूचना मिली कि सुनील आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे करहल घिरोर रोड पर मौजूद है। उसके पास अवैध असलहा है, वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लग रहा है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कुशल पाल सिंह ने टीम के साथ घेराबंदी कर सुनील उर्फ लुक्का को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुए। मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है।
[ad_2]
Source link