[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 04 Apr 2023 12:08 AM IST
गंजडुंडवारा। एटा रोड बहोटा के निकट एक तंबाकू के गोदाम का ताला तोड़कर उसमें रखी तंबाकू को चोरी कर लिया। चोरी गई तंबाकू लगभग 5 लाख रुपये की बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
नगर के तेल मिल कालोनी निवासी राकेश कुमार शर्मा का एटा रोड बहोटा के निकट तंबाकू का गोदाम है। उन्होंने रविवार की शाम गोदाम का ताला बंदर अपने घर चले गये। जब वह सुबह लगभग 9 बजे अपने गोदाम पर पहुंचे तो गोदाम के मुख्य गेट के ताला टूटा हुआ था। गोदाम में रखी हुई तंबाकू हो चुुकी थी। चोरी की जानकारी होने पर आस-पास के लोग भी एकत्रित हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। गोदाम स्वामी राकेश ने बताया कि लगभग 5 लाख रुपये की तंबाकू को चोरी चोरी कर ले गए हैं। उन्होंने चोरी की तहरीर पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि पुलिस चोरी के मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। शीघ्र ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।
[ad_2]
Source link