[ad_1]
ड्यूटी कर रहे पीआरडी कर्मी को पीटा, वर्दी फाड़ी
टेंपो हटाने की कहने पर उग्र हुआ चालक, साथी के साथ की वारदात, धमकी देकर भागे
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। ईशन नदी पुल पर ड्यूटी कर रहे पीआरडी कर्मी ने जब एक टेंपो चालक से रास्ते से टेंपो हटाने के लिए कहा तो वह उग्र हो गया। अपने साथी के साथ मिल कर उसकी पिटाई कर दी। इतना ही नहीं वर्दी भी फाड़ दी। भीड़ को एकत्र होता देख आरोपी धमकी देकर भाग गए। पीड़ित कर्मी की ओर से आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव इटौरा निवासी सुधीर कुमार पीआरडी कर्मी है। शनिवार की शाम को उसकी ड्यूटी शहर के ईशन नदी पुल पर थी। इस दौरान मार्ग से जिला जज के गुजरने की सूचना प्राप्त हुई तो उसने वहां खड़े टेंपो चालक से टेंपो को हटाने के लिए कहा। इसी बात पर टेंपो चालक और उसका साथी उग्र हो गया। गाली-गलौज करते हुए पीआरडी कर्मी का गिरेबान पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। आरोपियों ने कर्मी की वर्दी भी फाड़ दी। ईशन नदी पुल पर पीआरडी कर्मी की पिटाई देख वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गए। हमलावरों की तलाश की लेकिन नहीं मिल सके। पुलिस ने घायल कर्मी का मेडिकल कराया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद तलाश शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link