[ad_1]
कासगंज। जिले में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस बीमारी पर रोक लगाने में विफल हो रहा है। गंजडुंडवारा की एक और डेंगू पीड़ित महिला की आगरा में मौत हो गई। जबकि डेंगू से संक्रमित 25 मरीज और सामने आ गए। मरीजों की मौत होने एवं लगातार डेंगू मरीजों के सामने आने से ग्रामीणों में खलबली मची हुई है।
ग्राम अल्हेपुर निवासी महिला रमा देवी को पिछले 15 दिन से बुखार की शिकायत थी, जब काफी इलाज के बाद महिला ठीक नहीं हुई तो परिजन उसे आगरा ले गए, जहां महिला में डेंगू की पुष्टि हुई। महिला ने आगरा में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस गांव में अब तक पांच मौत हो चुकी हैं। इस गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 30 मरीजों के डेंगू मलेरिया के सैंपल लिए थे, जिसमें से 15 मरीजों मेें डेंगू की पुष्टि हो गई।
ग्राम बाहिदपुर में दो दिन पहले एक शिशु की बुखार से मौत हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के ने शुक्रवार को गांव में जाकर बीमारों की जांच की गई। टीम ने 30 सैंपल लिए। जिसमें से 7 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। इसके अलावा सुजावलपुर में एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई। मैमडी की बुखार पीड़ित दो महिलाओं को परिजन आगरा ले गए। दोनों महिलाओं में डेंगू की पुष्टि हो गई। इसके अलावा इन ग्रामों के काफी संख्या में मरीज आगरा, एटा, अलीगढ में इलाज करा रहे हैँ। स्वास्थ्य विभाग डेंगू पर अंकुश लगाने के लिए दवा का छिड़काव कराने का दावा कर रहा है। विभाग की टीमें दवा छिड़काव के नाम पर फागिग करा रही है। जबकि नियमानुसार जिन परिवारों में डेंगू का मरीज मिलता है उस परिवार के अलावा आसापास के घरों में डेंगू रोधी दवा का छिड़काव कराने का प्रावधान है।
ग्राम वाहिदपुर में निकले डेगू संक्रमित
-अंजली, पन्नालाल, नीतेश, गायत्री, राजकुमारी, विशाल, मुस्कान
ग्राम अल्हेपुर में निकले डेंगू संक्रमित
-नेहा, राखी, अनुपम, आरती, तेज सिंह, ऊषा, राकेश, जयवीर, गीतम, रोशनी, ज्ञान देवी, अर्चना, वर्षा, रिंकू, कृष्णा,
ग्राम मैमडी की डेंगू संक्रमित
-सुनीता, अनीता
सुजावलपुर डेंगू संक्रमित
आशया
डेंगू से महिला की मौत के बाद उसके परिवार के सदस्यों के सैंपल लिए गए हैं। अल्हेपुर में टीम लगातार मरीजों का इलाज कर रही है। काफी संख्या में डेंगू मरीज सामने आए हैं- डा. राजीव अग्रवाल, सीएमओ
[ad_2]
Source link