[ad_1]
कासगंज। जिले के शहरी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ते बुखार के संक्रमण पर विराम नहीं लग पा रहा। लगातार बुखार के मामले सामने आ रहे हैं। ढोलना के ग्राम बाहिदपुर की एक किशोरी की अलीगढ़ में डेंगू से मौत हो गई। कस्तूरबा गांधी धर्मपुर सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में बुखार का प्रकोप है। 188 मरीज बुखार के पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने शिविर लगाकर जांच की। जांच में बुखार के मरीज पाए गए। इसके अलावा अन्य बीमारियों के भी मरीज मिले। ग्रामीणों को बीमारियों से बचाव को जागरूक किया गया।
ढोलना के ग्राम बाहिदपुर निवासी तुबा खान (13) पुत्री जमालुद्दीन को सात दिन पहले बुखार आया। परिजन उसे छर्रा स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराए। जहां जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। राहत न मिलने पर परिजन उसे अलीगढ़ ले गए। जहां बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई। इस गांव में यह तीसरी मौत है। जिले में अब तक 30 लोगों की मौत बुखार व डेंगू से हो चुकी है।
गंजडुंडवारा के धर्मपुर में एक माह से बुखार का प्रकोप है। इस गांव में छह मौतें भी हो चुकी है। गांव में संचालित कस्तूरबा विद्यालय में भी बुखार फैल गया है। इसी क्षेत्र के नगला चंदन गांव में भी बुखार का संक्रमण पहुंच चुका है। यहां पहुंची टीम की जांच में बुखार के 35 मरीज मिले। मरीजों के खून के नमूनू लेकर जांच के लिए लिए भेेजे गए। 11 मरीज़ त्वचा रोग के, 44 मरीज़ अन्य बीमारियों के मिले। गांव मस्तीपुर, अल्लिपुर दादर और दीवानगर मे एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया गया। डेंगू, मलेरिया व अन्य संक्रामक रोगों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया।
कासगंज के गांव कल्याणपुर और नौगवां में 20 मरीज़ बुखार के मिले। इनके रक्त की जांच को सैंपल लिए गए। , 4 मरीज़ त्वचा रोग के, 26 मरीज़ अन्य बीमारी के मिले। गांव मे एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया गया।
पटियाली के रानी डामर और राजा रिजौला में 25 मरीज बुखार के मिले। इनके रक्त की जांच को सैंपल लिए गए। 1 मरीज़ त्वचा रोग का,29 मरीज़ अन्य बीमारियों के मिले।
सिढ़पुरा के गांव अंगपुर, नगला मोड़, डामरी, सीखरा और मोहल्ला सुभाष नगर में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव एवं सोर्स रिडक्शन का कार्य किया गया।
सहावर के एगमा गांव में बुखार के 19 मरीज मिले। सभी मरीजों के खून की जांच कराने के लिए नमूने लिए गए। 11 मरीज त्वचा रोग के, 9 मरीज आई फ़्लू के, 27 मरीज़ अन्य बीमारियों से संक्रमित मिले। गांव में एंटी लार्वा का छिड़काव एवं सोर्स रिडक्शन का कार्य किया गया। ग्रामीणों को डेंगू, मलेरिया व अन्य संक्रामक रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया गया। बड़ा गांव कोटरा में बुखर से ग्रसित 22 मरीज मिले। सभी के खून की जांच कराने के लिए नमूने लिए गए। 21 मरीजों में त्वचा रोग, 17 मरीज में आई फ़्लू, 19 मरीजों अन्य से ग्रसित मिले।
अमांपुर के गांव नादारमई,नगला गड़ी एवं भौपुरा में 35 मरीज बुखार के मिले। इन मरीजों के खून के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। 8 मरीज़ अन्य बीमारियोंं से संक्रमित थे। नगला गुलेरिया, फकौता एवं भोजराज गांव में 18 बुखार के मरीज मिले। सभी के खून के नमूने लिए गए। 10 मरीज़ अन्य बीमारियों से संक्रमित मिले। सोरोंजी के गांव हरसैना में 6 मरीज बुखार के मिले। इनके रक्त की जांच को सैंपल लिए। 2 मरीज़ त्वचा रोग के, 4 मरीज आई फ़्लू के, 11 मरीज़ अन्य बीमारियों के मिले।
जिन क्षेत्रोंं में बुखार व अन्य बीमारियां फैल रही हैं वहां टीम भेजकर जांच कराई जा रही है। दवा का छिड़काव कराने के साथ ही ग्रामीणोें को जागरूक भी किया जा रहा है- डाॅ. राजीव अग्रवाल
[ad_2]
Source link