[ad_1]
मैनपुरी। जिले में बुखार के मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। दिल्ली में भर्ती डेंगू पीड़ित महिला सहित बुखार से तीन मरीजों की पिछले 24 घंटे में मौत हो गई। वहीं 17 मरीजों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डेंगू से जिले में पहली मौत होने के बाद विभाग में हलचल तेज हो गई है। पिछले 23 दिनों से जिले में बुखार का प्रकोप है। बुखार से लगातार मौतें हो रही हैं। घिरोर थाना क्षेत्र के गांव नगला भवानी रहमतुल्लापुर निवासी अतुल मिश्रा की पत्नी गुंजन मिश्रा (24) को पिछले पांच दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन पांच दिन पहले उन्हें उपचार के लिए आगरा ले गए जहां डेंगू की पुष्टि हुई। आगरा में हालत बिगड़ी तो परिजन उन्हें लेकर दिल्ली पहुंचे। मंगलवार की सुबह दिल्ली में उपचार के दौरान गुंजन की मौत हो गई।
थाना कोतवाली क्षेत्र के नगला अनी निवासी ऋषि कुमार की पुत्री जान्हवी (3) को पिछले कुछ दिनों से निमोनिया के साथ बुखार आ रहा था। परिजन एक निजी डॉक्टर के यहां उसका उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजन सोमवार की रात उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दन्नाहार क्षेत्र के गांव हरीसिंहपुर मौजा हलपुरा निवासी मलिखान सिंह की पत्नी पुष्पा देवी (40) कुछ दिन पहले बांगड़ यात्रा के लिए गई थीं। यहां से लौटने पर वे बुखार की चपेट में आ गईं। परिजन उनका निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर मंगलवार की सुबह परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पीलिया और पेटदर्द से पीड़ित दो मरीजों ने भी तोड़ा दम
बिछवां थाना क्षेत्र के गांव चिर्रा निवासी दफेदार सिंह की पत्नी जावित्री देवी (40) को पेटदर्द की दिक्कत होने पर सोमवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान सोमवार की रात उनकी मौत हो गई। शहर के कुरावली रोड निवासी मेघ सिंह की पत्नी कमला देवी (70) को पिछले कुछ दिनों से पीलिया की दिक्कत थी। उनके फेंफड़ों में संक्रमण हो गया था। परिजन उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर सोमवार की रात परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सीएमओ बोले इन बातों का रखें ख्याल
– मच्छरदानी का प्रयोग करें
– जब बाहर हों, तो लंबी बाजू की शर्ट और लंबी पैंट पहनें।
– घर के अंदर यदि उपलब्ध हो तो एसी का उपयोग करें।
– सुनिश्चित करें कि विंडो और डोर स्क्रीन सुरक्षित हैं और छिद्रों से मुक्त हैं।
– अगर डेंगू के लक्षण हैं, तो डॉक्टर से बात करें।
[ad_2]
Source link