[ad_1]
कुरावली। थाना क्षेत्र में आलू मंडी के पास बृहस्पतिवार की सुबह एक किसान को डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे मेंं किसान की मौके पर ही मौत हो गई। किसान मंडी में आलू बेचने के लिए आया था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी किसान शीशराम राजपूत (30) ने खेत में आलू की खोदाई कराई थी। वह कस्बा स्थित मंडी में आलू बेचने के लिए गया था। वहां आलू बिक्री करने के बाद बृहस्पतिवार की सुबह शौच के लिए गया था। कुछ देर बाद वह वापस मंडी लौट रहा था, तभी जीटी रोड मंडी के पास मार्ग से गुजर रही डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर एकत्र हुए लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी में रखवाया। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस टक्कर मारने वाली डीसीएम व चालक की तलाश कर रही है।
[ad_2]
Source link