[ad_1]
कासगंज में संयुक्त जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण करती डीएम हर्षिता माथुर ।
– फोटो : KASGANJ
कासगंज। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बुधवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय में एसएनसीयू (सिक न्यू बार्न केयर यूनिट) को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यूनिट में बीमार शिशुओं को भर्ती करके इलाज किया जाए।
जिलाधिकारी ने एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण करके व्यवस्थाएं परखीं। उन्होंने यूनिट में तैनात स्टाफ के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यूनिट को हर हाल में क्रियाशील रखा जाए। जिससे बच्चों अभिभावकों को बाहर लेकर न जाना पड़े। यूनिट का लाभ पीड़ितों को मिलना चाहिए। सीएमओ डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि 5 स्टाफ नर्स व एक बाल रोग विशेषज्ञ यूनिट पर तैनात हैं। इसके अलावा एमबीबीएस डॉक्टर को एसएनसीयू के लिए प्रशिक्षित किया गया है। सीएमओ ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले एमबीबीएस डॉक्टर यूनिट के संचालन में सहायक साबित होंगे। उन्होंने कुपोषित बच्चों के वार्ड में भी व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था को और सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंनेे कहा कि अस्पताल में सफाई के प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाए। किसी तरह की लापरवाही न हो। जिससे लोगों को दिक्कतें न हों।
[ad_2]
Source link