[ad_1]
कासगंज। यात्रियों को भीड़ में सीट के लिए परेशान नहीं होना होगा। अब डिपो की 20 बसों में ऑन लाइन सीट आरक्षण की सुविधा शुरु हो गई हैं। अभी तक यह सुविधा केवल दो एसी बसों में ही उपलब्ध थी। इसके लिए यात्रियों को गंतव्य तक के किराये से 20 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
दिल्ली और आगरा और बरेली जाने वाली रोडवेज की बसों में अक्सर ही भीड़ होती है। यात्रियों को बसों में सीट न मिलने पर खड़े होकर ही यात्रा करनी होती थी। जिसके सबसे पहले दिल्ली जाने वाली दो एसी बसों में पिछले वर्ष नवंबर में ऑन लाइन सीट आरक्षण की व्यवस्था शुरु की गई। जिसका यात्री लाभ ले रहे हैं। इसके बाद डिपो की 20 अन्य बसों के नंबर को भी पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। जिससे अब डिपो की 20 बसों में ऑन लाइन सीट के आरक्षण की सुविधा शुरु हो गई है।
रोडवेज की बसों में ऑन लाइन सीट आरक्षण के लिए साइट के अतिरिक्त बस स्टैंड पर पहुंचकर बुकिंग विंडो से भी बस में सीट आरक्षित कराई जा सकती है। बस में सीट आरक्षण होने पर यात्री को मिलने वाली टिकट पर बस नंबर, जाने का समय एवं सीट संख्या दर्ज रहती है। इसके सीट आरक्षित करने के लिए 20 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होता है।
रोडवेज के द्वारा ऑन लाइन सीट आरक्षण की सुविधा दी गई हैं। डिपो की दो एसी बस सहित 20 बसों में यह सुविधा उपलब्ध हैं। ब्रजेश कुमार, डिपो प्रभारी।
[ad_2]
Source link