[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 07 Apr 2023 12:30 AM IST
बिछवां।
गांव भनऊ के पास बृहस्पतिवार की शाम डंपर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है।
थाना क्षेत्र के गांव भनऊ निवासी नरेंद्र राजपूत (27) बृहस्पतिवार को नगला पीते किसी काम से गया था। शाम के समय वह बाइक द्वारा घर वापस लौट रहा था। बाइक जब भनऊ पुल के पास पहुंची। तभी मार्ग से गुजर रहे डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में नरेंंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर एकत्र हुए लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस दौरान चालक डंपर मौके पर छोड़ कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
[ad_2]
Source link