[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 19 Dec 2023 12:29 AM IST
कासगंज। ठंड बढ़ने के साथ ही हृदय रोगियों की समस्या बढ़ने लगी हैं। सोमवार को हृदय रोग रोग से पीड़ित 80 मरीज जिला अस्पताल पहुंचे। इनके अलावा जुकाम, खांसी, बुखार और खुजली के मरीज भी शामिल रहे। मरीजों में बच्चों की संख्या अधिक रही। भीड़ के कारण लोगों को कतारों में लगकर दवाएं लेनी पड़ी।सोमवार को सुबह से ही मरीज अस्पताल पहुंचने लगे। पर्चा बनवाने के लिए मरीजों की लंबी कतार लग गईं। डॉक्टर को दिखाने और फिर दवा लेने के लिए भी मरीजों व उनके तीमारदारों को देर तक इंतजार करना पड़ा। सोमवार को कुल 1238 मरीज नए मरीज पहुंचे। वहीं 400 पुराने मरीज रहे। जिनमें बुखार के 200, सांस के 65, डायरिया के 20, खुजली 35 मरीज पहुंचे। ठंड के कारण हृदय रोगियों की भी मुसीबत बढ़ने लगी है। उन्हें सावधानी बरतने की जरूरत चिकित्सक बता रहे हैं। सोमवार को जिला अस्पताल पर पहुंचने वाले हृदय रोगियों की संख्या 80 रही।
[ad_2]
Source link