[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 21 May 2023 12:08 AM IST
कासगंज। सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम चाकरपुर तिराहा के निकट शुक्रवार की देर रात्रि बाइक सवार ग्रामीण को तंबाकू लदे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लधौली गांव निवासी गोवर्धन बघेल (50) बाइक से रात को 11.30 बजे के करीब पटियाली से गांव वापस लौट रहे थे। जैसे ही वो चाकरपुरा तिराहे पर पहुंचे तभी सामने से आ रहे तंबाकू लादे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। बताया जाता है ट्रैक्टर बाइक सवार को रौंदता चला गया बाद में अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में घायल गोवर्धन की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर भाग गया। दूसरी बाइक पर आ रहे गांव के ही हाकिम सिंह ने जब हादसा देखा तो वह रुक गया। गोवर्धन को मृतक देख उसके होश उड़ गए। उसने हादसे की जानकारी पुलिस एवं परिजनों को दी। सूचना पाकर परिजन एवं पुलिस मौके पर आ गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को भी अपने कब्जे में ले लिया।
[ad_2]
Source link