[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 11 Oct 2023 12:07 AM IST
कासगंज। क्षेत्र के गांव नगला ताली में एक ट्रैक्टर की टक्कर से विद्युत पोल गिर गया। पोल घर के बाहर बैठी महिला पर गिरा। जिससे महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे में मौत गांव नगला ताली निवासी श्रीदेवी (45) की हुई। वह सोमवार की देर शाम लगभग 8 बजे अपने घर के बाहर बैठी हुई थीं। तभी गांव का ही कालीचरन ट्रैक्टर लेकर वहां से निकला। उसकी टक्कर से विद्युत पोल गिर पड़ा। पोल श्रीदेवी के ऊपर जा गिरा। जिससे वह गंभीर घायल हो गईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना पर परिजन और अन्य ग्रामीण एकत्रित हो गए। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। ट्रैक्टर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा कर की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी प्रवेश राणा ने बताया कि विद्युत पोल महिला के ऊपर से गिरने से उसकी मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
[ad_2]
Source link