[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 19 Jul 2023 10:56 PM IST
सोरोंजी। तीर्थनगरी के मेला ग्राउंड में रखा 250 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर बुधवार की सुबह 6 बजे फुंक गया। जिससे कई बस्तियों में बिजली गुल गई है। 7 घंटे तक बिजली ठप रही। जिससे लोगों को परेशानी हुई।
विद्युत ट्रांसफार्मर फुंक जाने से हरि की पौड़ी रोड, बालाजी गली, बाहर दहलान, गंगा गली, रानी का बंगला मार्ग, आंशिक अंदर दहलान मोहल्ले विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। सुबह ही बिजली आपूर्ति ठप हो जाने से लोग पेयजल को परेशान हो गए। उन्हें हैंडपंप से पानी लाना पड़ा। स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चे, दुकानों व आफिस जाने वाले कामकाजी लोग, गृहणियों आदि सभी की दिनचर्या सुबह पानी न मिलने से प्रभावित हुई। सभासद रिंकू पचौरी व अन्य उपभोक्ताओं द्वारा ट्रांसफार्मर फूंकने की सूचना विद्युत उपकेंद्र में दी गई। जिसके बाद अस्थाई ट्रॉली ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत की आपूर्ति दोपहर 1 बजे शुरु कराई गई। तब लोगों ने राहत की सांस ली। अवर अभियंता विश्वजीत पांडेय ने मौके पर पहुंचकर ट्रांसफार्मर का परीक्षण कर उसे हटवाया है। ट्राॅली ट्रांसफार्मर खड़ा करवाकर बिजली आपूर्ति सुचारू करवाई है। शीघ्र ही ट्रांसफार्मर को ठीक करवाकर लगवाया जाएगा।
[ad_2]
Source link