[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 30 May 2023 11:39 PM IST
कुसमरा।
रामनगर-सौरिख मार्ग पर गांव गुलरियापुर के पास मंगलवार की सुबह एक ट्रक खराब हो गया। मार्ग पर ट्रक फंसने की वजह से कुछ ही देर में मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। करीब एक घंटा की मशक्कत के बाद पुलिस ने मार्ग का आवागमन सुचारू कराया।
मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे रामनगर-सौरिख मार्ग पर गांव गुलरियापुर गांव मौरंग लादकर ले जा रहा एक ट्रक अचानक खराब हो गया। उसका एक्सल टूट गया। जिसके चलते मार्ग पर बड़े वाहन फंस गए। कुछ ही देर में मार्ग के दोनों ओर बड़े और छोटे वाहनों की कतार लग गई। जाम की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंंच गई और स्थानीय लोगों के सहयोग से जाम को खुलवाने के प्रयास शुरू किए गए। किसी तरह से ट्रक के आसपास फैले सामान आदि को हटवाने के बाद कुछ मार्ग बनाया गया। इसके बाद जाम में फंसे वाहनों को गुजारा गया। करीब एक घंटा तक लोग जाम में फंस कर परेशान नजर आए। ग्रामीणों ने बताया कि रामनगर सौरिख मार्ग स्टेट हाइवे के तहत अभी बनाया गया था। लेकिन गुलरियापुर व रविदासपुर में विवादित जगह होने की वजह से सड़क नहीं बन सकी। इसके चलते आए दिन जाम की स्थिति बनती है।
[ad_2]
Source link