[ad_1]
घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां ट्रक की टक्कर से मां की मौत हो गई, जबकि पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक और क्लीनर को हिरासत में ले लिया है।
घटना किरावली थाना क्षेत्र के रूनकता चौराहे की है। यहां थाना क्षेत्र के ही नगला बहरावती गांव निवासी राजेश, अपनी पत्नी रीना (33), पुत्री सिमरन (13) और पुत्र इरफान शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रूनकता मोड़ एक तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट में टक्कर मार दी। हादसे में बुलेट सवार दंपती व बेटा गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने देखा तो भागकर मौके पर पहुंचे।
[ad_2]
Source link