[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 27 Feb 2023 12:12 AM IST
भोगांव।
थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक ट्रैक्टर – ट्राली में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हुए ट्रैक्टर सवार किसान को जिला अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव मोर्चरी में रखवाया गया। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया।
थाना बेवर क्षेत्र के गांव करपिया निवासी किसान अंकित कुमार (25) शनिवार को ट्रैक्टर ट्राली में आलू लादकर थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद स्थित कोल्ड स्टोर में रखने के लिए गया था। आलू कोल्ड स्टोर में रखवाने के बाद देर रात वह घर वापस लौट रहा था। अरम सराय के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर – ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजन में चीख पुकार मच गई। शव को मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक के पिता सतेंद्र की ओर से ट्रक चालक के विरुद्ध रिपोर्ट कराई है। वहीं रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
[ad_2]
Source link