[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 24 May 2023 12:00 AM IST
मैनपुरी।
थाना कुर्रा क्षेत्र में ट्रक की टक्कर लगने से बाइक पर बैठे दो वर्षीय मासूम व पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का मेडिकल कॉलेज सैफई में इलाज चल रहा है। चालक मौके पर ट्रक छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव कृपालपुर सौंज निवासी ब्रजेश कुमार 21 मई को भांजे सचिन के साथ उसके दो वर्षीय पुत्र वंश को दवा दिलाने के लिए कस्बा में चिकित्सक के यहां आया था। वह भांजे व उसके पुत्र को बाइक पर बैठा छोड़ कर किसी काम से चला गया। तभी मार्ग से गुजर रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में भांजा व उसका दो वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गंभीर घायल पिता पुत्र का मेडिकल कॉलेज सैफई में इलाज चल रहा है। पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को कब्जे में लिया है। वहीं चालक की तलाश कर रही है। ब्रजेश की तहरीर पर कुर्रा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
[ad_2]
Source link