[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 23 Apr 2023 12:09 AM IST
सहावर। एटा रोड पर तेल डिपो के समीप ट्रक की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गई। ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। सड़क हादसे में मौत अमित कुमार (20) निवासी मोहल्ला अवंतीबाई नगर की हुई। वह शुक्रवार की शाम लगभग 7 बजे ग्राम खुदा ताल से एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वहीं दावत खाने के बाद वापस आ रहा था। जब वह एटा रोड पर तेल डिपो के पास पहुंचा तो सहावर की ओर से आ रही बाइक से वह टकरा गया। जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। वहीं पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। हादसे पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
थाना प्रभारी अनिल कुमार बताया कि ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले में अभी कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है।
[ad_2]
Source link