[ad_1]
मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के एक कालोनी निवासी एक पांच साल की मासूम को आरोपी टॉफी का लालच देकर घर ले गया। वहां बच्ची के साथ उसने छेड़छाड़ की। इसकी शिकायत चौकी पर भी की गई, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। बृहस्पतिवार को पीड़ित परिवार एसपी से मिला। एक काॅलोनी की रहने वाली एक पांच साल की बच्ची 10 अप्रैल को घर के बाहर खेल रही थी। तभी मोहल्ले का ही रहने वाला एक युवक वहां आया और बच्ची को टॉफी का लालच देकर अपने कमरे में ले गया। आरोप है कि युवक ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ की। इस दौरान तलाश करते हुए परिजन जब आरोपी के घर पहुंचे तो बच्ची रोते हुए मिली। उसने युवक की हरकत के बारे में जानकारी दी। चौकी पर भी शिकायत दी गई लेकिन वहां पर कोई सुनवाई नहीं की गई।
बृहस्पतिवार को बच्ची को साथ लेकर माता पिता एसपी कार्यालय पहुंचे। प्रार्थना पत्र देकर बताया कि करीब 10 दिन पूर्व हुई घटना के बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया। आरोपी लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वह लोग भयग्रस्त हैं, एसपी ने सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह को मामले में गंभीरता से जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। सीओ ने बताया कि प्रार्थना पत्र पर जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो भी सत्यता सामने आएगी, उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
[ad_2]
Source link