[ad_1]
किशनी। थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की शाम कटरा समान मोड़ पर दूध का टैंकर और कंटेनर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में टैंकर चालक सहित चार लोग घायल हो गए। चालक को केबिन तोड़ कर बाहर निकाला गया। चालक सहित सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया। करीब दो घंटा तक मार्ग पर जाम के हालात रहे। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाने के बाद पुलिस ने आवागमन सुचारू कराया।
कटरा समान मोड़ पर बृहस्पतिवार की शाम करीब चार बजे किशनी-मैनपुरी मार्ग पर एक दूध का टैंकर सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर का केबिन बुरी तरह से दब गया। चालक लखवेंद्र निवासी धनेटी खरगपुर बरेली बुरी तरह से फंस गया। हादसे में वाहन सवार अनूप कुमार निवासी पृथ्वीपुर बेला औरैया, कंटेनर चालक बसंत निवासी पृथ्वीपुर बेला औरैया, नन्हेलाल निवासी गौसरपुर मोहम्दाबाद फर्रुखाबाद घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। वहीं केबिन में फंसे टैंकर चालक जेसीबी से केबिन तोड़ कर करीब डेढ़ घंटा चली मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इसके बाद गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सैफई में भर्ती कराया। कुछ देर बाद तीन अन्य घायलों को भी सीएचसी से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद साइड से होकर गुजर रही एक बस भी फंस गई। इसके चलते मार्ग पर करीब दो घंटा तक जाम के हालात बने रहे। पुलिसकर्मियों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाने के बाद मार्ग का आवागमन सुचारू कराया।
[ad_2]
Source link