[ad_1]
टेंपो में बैठाकर महिला से 10 लाख के जेवर किए पार
दरीबा की रहने वाली है पीडि़ता, कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। शहर के मोहल्ला दरीबा निवासी एक महिला को बस स्टैंड से टेंपो में कुरावली के लिए बैठा लिया गया। कुछ दूर चलने के बाद बैग से करीब 10 लाख के जेवर गायब कर दिए गए। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दरीबा निवासी सोनी गुप्ता का मायका कस्बा कुरावली में है। बृहस्पतिवार की सुबह वह अपने मायके जाने के लिए बस स्टैंड पर पहुंची थीं। बस में कोई सवारी न होने की वजह से वह नीचे खड़ी हो गई। तभी एक टेंपो वाला वहां आया और कहा कि वह उन्हें कुरावली तक पहुंचा देगा। महिला का बैग टेंपो में रख दिया। जिस समय सोनी टेंपो में बैठी, उसमें एक महिला व एक युवती पहले से मौजूद थे। करीब 10 मिनट बाद शक होने पर जब सोनी ने बैग देखा तो उसमें रखे जेवर गायब थे। शोर मचाने पर टेंपो रुकवाया। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पीड़िता ने बताया कि एक गले का हार, तीन सोने की अंगूठी, पांच जोड़ी कुंडल, पैंडल, 10 हजार रुपये की नकदी सहित करीब 10 लाख रुपये के जेवर चोरी हुए हैं। पुलिस ने सोनी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर कोतवाली प्रदीप सेंगर ने बताया कि खुलासे को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं।
[ad_2]
Source link