[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 24 May 2023 12:01 AM IST
किशनी।
थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम अचानक सामने सूकर आ जाने की वजह से एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टेंपो सवार इटावा निवासी एक बैटरी के व्यापारी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जनपद इटावा के मोहल्ला सती निवासी सुनील चक (50) पुरानी बैटरी खरीदने और बेचने का काम करता था। मंगलवार की देर शाम वह किशनी और कुसमरा से पुरानी बैटरी खरीदने के बाद टेंपो से घर लौट रहा था। गांव खिदरपुर के पास अचानक टेंपो के सामने सूकर आ गया। उसे बचाने के प्रयास में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में सुनील की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
[ad_2]
Source link