[ad_1]
कासगंज पटियाली सड़क हादसे में घायलों से अस्पताल में जानकारी करते पुलिस कर्मी
– फोटो : KASGANJ
ख़बर सुनें
पटियाली। थाना गांव के निकट टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक सवार की मौत हो गई। जबकि पांच बच्चों व दो महिलाओं सहित सात सवार घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
टेंपो दरियावगंज से पटियाली सवारी भरकर आ रहा था। जब टेंपो थाना गांव के निकट पहुंचा तभी चालक का टेंपो से नियंत्रण हट गया और टेंपो पलट गया। सवारियां मदद के लिए चीखपुकार मचाने लगी। चीखपुकार सुनकर राहगीर एकत्रित हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हादसे में घायल हरेंद्र (28) निवासी नगला हीरा पटियाली, उसकी पत्नी प्रीती (25), पुत्री अवनी(7), पुत्र करन (5), गुड़िया (5 माह), मोहिनी (30) निवासी अंगदपुर अलीगंज एटा अपने पुत्र मानव(6), पुत्री जानवी (3) घायल हो गए। सभी को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में गंभीर घायल हरेंद्र को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी रास्ते में मौत हो गई।
टेंपो हादसे में मृतक हरेंद्र के पुत्री अवनी (7), पुत्र करन (5), गुड़िया (5 माह) तीन बच्चे हैं। उसकी मौत से बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। अब उसकी पत्नी के सामने इन बच्चों के पालन पोषण की चिंता है।
पटियाली। थाना गांव के निकट टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक सवार की मौत हो गई। जबकि पांच बच्चों व दो महिलाओं सहित सात सवार घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
टेंपो दरियावगंज से पटियाली सवारी भरकर आ रहा था। जब टेंपो थाना गांव के निकट पहुंचा तभी चालक का टेंपो से नियंत्रण हट गया और टेंपो पलट गया। सवारियां मदद के लिए चीखपुकार मचाने लगी। चीखपुकार सुनकर राहगीर एकत्रित हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हादसे में घायल हरेंद्र (28) निवासी नगला हीरा पटियाली, उसकी पत्नी प्रीती (25), पुत्री अवनी(7), पुत्र करन (5), गुड़िया (5 माह), मोहिनी (30) निवासी अंगदपुर अलीगंज एटा अपने पुत्र मानव(6), पुत्री जानवी (3) घायल हो गए। सभी को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में गंभीर घायल हरेंद्र को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी रास्ते में मौत हो गई।
टेंपो हादसे में मृतक हरेंद्र के पुत्री अवनी (7), पुत्र करन (5), गुड़िया (5 माह) तीन बच्चे हैं। उसकी मौत से बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। अब उसकी पत्नी के सामने इन बच्चों के पालन पोषण की चिंता है।
[ad_2]
Source link