[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 04 Aug 2023 12:03 AM IST
सहावर। क्षेत्र के चाड़ी मार्ग पर रूपवती इंटर कॉलेज के पास बृहस्पतिवार को ई-रिक्शा में टेंपो ने टक्कर मार दी। इस घटना में ई-रिक्शा का चालक गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है।
बुधवार की शाम मुस्तकीम निवासी काजी मोहल्ला कबाड़ी की फेरी लगाकर ई-रिक्शा लेकर वापस घर लौट रहा था। तभी रास्ते में रूपवती इंटर कॉलेज के पास टेंपो ने उसकी ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। इस दौरान वह घायल हो गया। मुस्तकीम को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डाक्टरों ने उसे अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। मुस्कीम के चचेरे भाई ने शकील ने आरोपी टेंपो चालक गुड्डू निवासी कुरेशी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। उसका आरोप है कि रंजिश के चलते गुड्डू ने जानबूझकर उसके ई-रिक्शा में टक्कर मारी है। थाना प्रभारी अनिल कुमार दोहरे ने बताया कि तहरीर मिली है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
[ad_2]
Source link