[ad_1]
मैनपुरी। उर्वरकों की गुणवत्ता परखने के लिए शासन के आदेश पर शनिवार को जिले भर में अभियान चलाया गया। एसडीएम के नेतृत्व में गठित टीमों ने अपने-अपने क्षेत्र में उर्वरक की दुकानों का निरीक्षण कर उर्वरकों की जांच। इस दौरान भोगांव में टीम को देखकर दुकान बंद कर भागे विक्रेता का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया।
शासन के आदेश पर जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने सभी छह तहसीलों में एसडीएम के नेतृत्व में टीमों का गठन किया था। टीमों को अपने-अपने क्षेत्र में उर्वरक की दुकानों का निरीक्षण करने के आदेश दिए गए थे। इसी के तहत शनिवार को जिले भर कुल 37 दुकानों का निरीक्षण किया गया। दुकानों से उर्वरकों के नौ नमूने लिए गए। इसमें यूरिया, डीएपी, जिंक और पोटाश आदि के नमूने शामिल हैं।
भोगांव क्षेत्र में एसडीएम संध्या शर्मा और जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूर्यप्रताप सिंह ने अभियान चलाया। उन्होंने दुकानों का निरीक्षण कर उर्वरकों के नमूने भी लिए। टीम को देखकर भोगांव क्षेत्र में राजपूत एग्रो एजेंसी का संचालन दुकान बंद कर भाग खड़ा हुआ। इस पर जिला कृषि अधिकारी ने उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया।
घिरोर क्षेत्र में एसडीएम राजकुमार भारती के नेतृत्व में टीम ने दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान गुप्ता खाद भंडार ताहरपुर रोड, दन्नाहार में सैनिक खाद भंडार और जय मां खाद भंडार पर अभिलेख पूर्ण न मिलने पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। वहीं घिरोर में पंकज गुप्ता खाद भंडार, मुकेश कांत अग्रवाल खाद भंडार के यहां छापा और दन्नाहार में जय मां खाद भंडार, सैनिक खाद भंडार, ओम खाद भंडार आदि का निरीक्षण किया।
[ad_2]
Source link