[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 02 Nov 2023 12:16 AM IST
पटियाली। दरियावगंज में झोलाछाप की लापरवाही से मासूम की मौत हो गई। मासूम को बुखार आने पर परिजन उसके पास ले गए। झोलाछाप के दवा देने के बाद दुकान पर ही बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने आरोपी झोलाछाप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दरियाबगंज क्षेत्र के गिरधरलालपुर निवासी ध्रुव कुमार के पुत्र देवांश (डेढ़ वर्ष) को बुखार आने पर परिजन रात में झोलाछाप सलीम कुमार की पास ले गए। उसके दवा देने के बाद दुकान पर मासूम की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी झोलाछाप दुकान बंद कर भाग गया। परिजन ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस को आरोपी झोलाछाप के खिलाफ तहरीर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है। सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल ने बताया कि टीम भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी। कोतवाली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि आरोपी चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
गांव का नाम गिरधरलाल पुर
[ad_2]
Source link