[ad_1]
झूठे मुकदमे दर्ज होने से बेगुनाह होते हैं परेशान
– करहल, घिरोर, भोगांव, बेवर में ऑपरेशन जागृति के तहत हुए कार्यक्रम
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। महिलाओं को मोहरा बनाकर जो झूठे मुकदमे दर्ज कराए जाते हैं। उनसे कई बेगुनाह लोग भी परेशान होते हैं। अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझें और निश्चय करें कि गलत का साथ नहीं देंगे।
महिलाएं अपनी शक्ति का दुरुपयोग होने से रोकें। जागरूक होने के साथ ही सही का साथ दें। ताकि अपराधी को सजा दिलाई जा सके। शुक्रवार को यह बातें सीओ करहल चंद्रकेश सिंह ने कस्बा करहल क्षेत्र में आयोजित ऑपरेशन जागृति के तहत कार्यक्रम में कहीं। शुक्रवार को जिले भर में कई स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रम हुए।
घिरोर क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर उजियारी, लपगंवा, थाना भोगांव के गांव महोली खेड़ा, माहवतपुर, कुरावली के गांव तिमनपुर, नौरगंजपुर, किशनी के गांव गुलरियापुर, बेवर के नेकामऊ, रोहिला, जोगा, करहल के सिंहपुर, सिमरऊ, दन्नाहार के नगला जरामई, थाना कुर्रा के गांव भटोआ, भवानीपुर, बिछवां के नगला सेमर, नगला मितकर में चौपाल आयोजित की गईं। इसमें किशोरियों के साथ हो रही साइबर हिंसा के बारे में जागरूक किया गया। हिंसा से पीड़ित महिलाओं/किशोरियों को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराने और पोक्सो एक्ट के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरूक किया गया। कहा गया कि यदि महिलाओं कोई दुर्व्यवहार होता है तो बिना डरे पुलिस से शिकायत करें। नाम पता गुप्त रखा जाएगा। दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link