[ad_1]
फोटो 31 नंबर है।
कासगंज। झंडा चौक के समीप एलटी विद्युत लाइन का तार काफी नीचे है। वाहनों गुजरने से यह लाइन उसमें उलझने की आशंका बनी रहती है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने अधिशाषी अभियंता को शिकायत देकर समस्या के निदान की मांग की है।
झंडा चौक के समीप एलटी विद्युत लाइन हैं। जो काफी नीचे हैं। इस पर बंदर भी झूलते रहते हैं। यदि किसी वाहन से उलझकर यदि लाइन टूट गई तो वाहन में करंट दौड़ सकता है। जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। राम निवास, हरिओम, नरेंद्र, विनोद, नरेश, पप्पू आदि ने एलटी लाइन के तार को पोलों से कसवा कर ऊंचा कराए जाने की मांग की है। जिससे हादसा होने की आशंका न रहे।
[ad_2]
Source link