[ad_1]
मैनपुरी। पिछले पांच साल से रिक्त चल रहे रोडियोलॉजिस्ट के पद पर जिला अस्पताल में डॉ. संजय गुप्ता को तैनाती दी गई है। लेकिन वे ज्वॉइन करने के बाद अवकाश पर चले गए हैं। इसके चलते जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है। महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड विभाग रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती न होने के कारण पांच साल से प्रभावित चल रहा है। यहां अल्ट्रासाउंड की जांच नहीं हो रही है। इससे जिला अस्पताल आने वाले मरीजों को बाहर से जांच करानी पड़ रही है। 23 फरवरी को शासन ने महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में डॉ. संजय गुप्ता को रेडियोलॉजिस्ट के रूप में तैनाती दी। वे ज्वॉइन करने के बाद अवकाश पर चले गए।
जिला अस्पताल में जिस व्यवस्था के लिए डॉॅ. संजय गुप्ता को तैनाती दी गई थी वह काम नहीं हो पा रहा है। अल्ट्रासाउंड कक्ष में अभी भी ताला लटका है। अस्पताल आने वाले मरीज बिना जांच के ही लौट रहे हैं। जिले के लोगों ने जिलाधिकारी से अपील की है कि वे डॉ. संजय गुप्ता को बुलाकर अल्ट्रासाउंड का कार्य शुरू कराएं, जिससे कि जिले के लोगों को अल्ट्रासाउंड का लाभ मिल सके।
रेडियोलॉजिस्ट ने ज्वॉइन कर लिया है। विभागीय प्रक्रिया के तहत वे अवकाश पर हैं। शीघ्र ही वे जिला अस्पताल में आकर जांच आदि का काम शुरू करेंगे।
-डॉ.मदनलाल, सीएमएस।
[ad_2]
Source link