[ad_1]
ख़बर सुनें
आगरा (फतेहाबाद)। जैतपुर से ट्रक में भरकर हरियाणा भेजा जा रहा सरकारी राशन का 434 क्विंटल चावल पूर्ति निरीक्षक ने खंडेर गांव के पास पकड़ा। कोई भी कागजात न दिखा पाने पर पूर्ति निरीक्षक ने थाना फतेहाबाद में चावल के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। चावल के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए भेज दिया है।
पूर्ति निरीक्षक फतेहाबाद रमाकांत सिंह ने बताया कि दो जनवरी को जैतपुर से राशन का चावल भरकर हरियाणा ले जाने की सूचना एडीएम नागरिक आपूर्ति को मिली। ट्रक को खंडेर के पास एक पेट्रोल पंप पर खड़ा कर दिया गया था। एडीएम ने आपूर्ति विभाग को जांच के निर्देश दिए थे। इस पर पूर्ति निरीक्षक फतेहाबाद, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ट्रांस यमुना विमल कुमार आदि मौके पर पहुंचे। ट्रक में प्लास्टिक के कट्टों में चावल भरे हुए थे। ट्रक चालक ने बताया कि चावल लेकर जैतपुर से हरियाणा जा रहा है। पर, वह कोई कागजात नहीं दिखा सका। जानकारी पर कार सवार एक युवक पहुंचा और उसने चावल को अपना बताया। पर, वह कागज लेने की कह कर चला गया। इसके बाद वापस नहीं लौटा। इसके बाद चावल की तौल कराकर उसे मंडी समिति के सुपुर्द कर दिया गया। ट्रक में रखे चावल और एक राशन डीलर की दुकान पर रखे चावल के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए भेज दिया। साथ ही जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक फतेहाबाद रमाकांत सिंह ने थाना फतेहाबाद में विवेक कुमार जैन उर्फ तुल्ला निवासी जैतपुर कला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
आगरा (फतेहाबाद)। जैतपुर से ट्रक में भरकर हरियाणा भेजा जा रहा सरकारी राशन का 434 क्विंटल चावल पूर्ति निरीक्षक ने खंडेर गांव के पास पकड़ा। कोई भी कागजात न दिखा पाने पर पूर्ति निरीक्षक ने थाना फतेहाबाद में चावल के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। चावल के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए भेज दिया है।
पूर्ति निरीक्षक फतेहाबाद रमाकांत सिंह ने बताया कि दो जनवरी को जैतपुर से राशन का चावल भरकर हरियाणा ले जाने की सूचना एडीएम नागरिक आपूर्ति को मिली। ट्रक को खंडेर के पास एक पेट्रोल पंप पर खड़ा कर दिया गया था। एडीएम ने आपूर्ति विभाग को जांच के निर्देश दिए थे। इस पर पूर्ति निरीक्षक फतेहाबाद, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ट्रांस यमुना विमल कुमार आदि मौके पर पहुंचे। ट्रक में प्लास्टिक के कट्टों में चावल भरे हुए थे। ट्रक चालक ने बताया कि चावल लेकर जैतपुर से हरियाणा जा रहा है। पर, वह कोई कागजात नहीं दिखा सका। जानकारी पर कार सवार एक युवक पहुंचा और उसने चावल को अपना बताया। पर, वह कागज लेने की कह कर चला गया। इसके बाद वापस नहीं लौटा। इसके बाद चावल की तौल कराकर उसे मंडी समिति के सुपुर्द कर दिया गया। ट्रक में रखे चावल और एक राशन डीलर की दुकान पर रखे चावल के नमूने लेकर उन्हें जांच के लिए भेज दिया। साथ ही जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक फतेहाबाद रमाकांत सिंह ने थाना फतेहाबाद में विवेक कुमार जैन उर्फ तुल्ला निवासी जैतपुर कला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
[ad_2]
Source link