[ad_1]
ख़बर सुनें
घिरोर। तहसील क्षेत्र के नगला पुनू में एसडीएम घिरोर ने पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम की मदद से भूमाफिया के कब्जा की गई 68 बीघा जमीन को मुक्त कराया है। सरकारी जमीन पर खड़ी फसल को जेसीबी से नष्ट करा दिया गया।
सोमवार को एसडीएम शिव नरायन शर्मा, कमल कुमार सिंह, सीओ कुरावली संजय शर्मा की देखरेख में राजस्व तथा पुलिस की टीम नगला पुनू पहुंची। गांव के अशोक कुमार दीक्षित, दिवारी लाल, संजीव कुमार, सुधीर कुमार, सावित्री देवी, जगदीश प्रसाद, श्याम सिंह सहित कई लोगों ने 68 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा कर गेहूं की फसल बो रखी थी। टीम ने जेसीबी से खड़ी फसल को नष्ट करवा दिया। राजस्व निरीक्षक के अनुसार नगला पुनू स्थित भूमि खाता संख्या 307, खसरा संख्या 147 पर 48 बीघा भूमि भूदान समिति मैनपुरी के नाम पर दर्ज की गई थी। मैनपुरी की भूदान समिति ने तहसील भोगांव क्षेत्र के अलीपुर खेड़ा निवासी देशराज के नाम भूदान पट्टा कर दिया था। इस जमीन पर वर्तमान में कई लोगों का कब्जा है। पूर्व प्रधान प्रतिनिधि संजीव कुमार का कहना है कि वर्ष 1970 में पट्टे हुए थे। कमिश्नरी कोर्ट आगरा में मामला विचाराधीन है।
ग्राम पंचायत पुनू में रसूखदारों ने भूदान खेल मैदान के अलावा ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर लिया था। इसके कब्जे से मुक्त कराया गया है।
एसएन शर्मा, एसडीएम घिरोर
घिरोर। तहसील क्षेत्र के नगला पुनू में एसडीएम घिरोर ने पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम की मदद से भूमाफिया के कब्जा की गई 68 बीघा जमीन को मुक्त कराया है। सरकारी जमीन पर खड़ी फसल को जेसीबी से नष्ट करा दिया गया।
सोमवार को एसडीएम शिव नरायन शर्मा, कमल कुमार सिंह, सीओ कुरावली संजय शर्मा की देखरेख में राजस्व तथा पुलिस की टीम नगला पुनू पहुंची। गांव के अशोक कुमार दीक्षित, दिवारी लाल, संजीव कुमार, सुधीर कुमार, सावित्री देवी, जगदीश प्रसाद, श्याम सिंह सहित कई लोगों ने 68 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा कर गेहूं की फसल बो रखी थी। टीम ने जेसीबी से खड़ी फसल को नष्ट करवा दिया। राजस्व निरीक्षक के अनुसार नगला पुनू स्थित भूमि खाता संख्या 307, खसरा संख्या 147 पर 48 बीघा भूमि भूदान समिति मैनपुरी के नाम पर दर्ज की गई थी। मैनपुरी की भूदान समिति ने तहसील भोगांव क्षेत्र के अलीपुर खेड़ा निवासी देशराज के नाम भूदान पट्टा कर दिया था। इस जमीन पर वर्तमान में कई लोगों का कब्जा है। पूर्व प्रधान प्रतिनिधि संजीव कुमार का कहना है कि वर्ष 1970 में पट्टे हुए थे। कमिश्नरी कोर्ट आगरा में मामला विचाराधीन है।
ग्राम पंचायत पुनू में रसूखदारों ने भूदान खेल मैदान के अलावा ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर लिया था। इसके कब्जे से मुक्त कराया गया है।
एसएन शर्मा, एसडीएम घिरोर
[ad_2]
Source link