[ad_1]
अमांपुर। क्षेत्र के सूरतपुर खुशकरी गांव में सरकारी स्कूल के पीछे शुक्रवार की देर शाम छिपकर इंमरजेंसी की चार्जिंग लाइट में जुआ खेला जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों द्वारा लगाए गए दांव के रुप में 9,850 रुपये नकद पुलिस ने मौके से बरामद किया।
जुआ व सट्टा के खिलाफ अभियान में पुलिस ने ग्राम सूरतपुर खुशकरी में जुआ खेले जाने की सूचना पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे आरोपी भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर मौके से पीतंबर, ओमवीर, सोनू, वीरेंद्र, राजेंद्र कुमार, तोताताराम, रामौतार निवासी मिहारी, देवदत्त निवासी ग्राम सैलई, चंद्रपाल, रक्षपाल, इंद्रपाल, भूपाल सिंह निवासी ग्राम रजपुरा रवेंद्र प्रताप निवासी ग्राम सूरतपुर खुशकरी को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 9,850 रुपये भी बरामद किए गए। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ खेले जाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर की गई है।
[ad_2]
Source link