[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 23 Jul 2023 05:02 PM IST
जुआ खेल रहे छह लोग गिरफ्तार
घिरोर। थाना पुलिस ने शनिवार को एक सूचना पर दबिश देकर जुआ खेल रहे छह लोगों को गिरफ्तार किया। सभी के विरुद्ध सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कस्बा में कन्या पाठशाला जूनियर हाईस्कूल के पीछे कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। इस सूचना पर दबिश दी, तो वहां जुआ खेल रहे लोग भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अपने नाम अमित कुमार निवासी मोहल्ला फर्रास, राहुल, विष्णु शर्मा निवासी मोहल्ला संतोषी चौक, अनुराग, नौशाद और आशीष निवासी मोहल्ला शाक्यान बताया। सभी के कब्जे से नकदी बरामद हुई। मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई की गई। संवाद
बच्चे को चोट पहुंचाने का आरोप
औंछा। गांव बुढर्रा निवासी आदेश कुमार ने थाने में तहरीर दी। बताया कि शनिवार को तीन वर्षीय पुत्र व भाई यदिराम की चार वर्षीय पुत्री नितिया खेल रहे थे। तभी छोटा भाई ओमकार वहां आया और भतीजे वंश को गिरा दिया। जिसके चलते उसका सिर फट गया। ओमकार से कहा तो वह झगड़ा करने पर आमादा हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संवाद
[ad_2]
Source link