[ad_1]
कासगंज। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि जीवन अनमोल है इसे सुरक्षित रखें। यातायात के नियमों का पालन करना सभी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूकता की स्कूली छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने कहा कि वाहन चलाते समय गति का ध्यान रखें। हेलमेट लगाएं, सीट बैल्ट लगाएं और सदैव अपनी और दूसरों की सुरक्षाका ध्यान रखें। कार्यक्रम के दौरान 3500 छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
नगर के बारह पत्थर मैदान पर परिवहन विभाग के द्वारा कार्यक्रम का वृहद स्तर पर आयोजन किया गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर उनका स्मरण किया गया। कार्यक्रम में सदर विधायक देवेंद्र राजपूत ने भी कहा कि यातायात नियमों का हर किसी को पालन करना चाहिए। क्योंकि नियमों का पालन करने से ही दुर्घटनाएं रोकी जा सकती हैं। बारहपत्थर मैदान पर कार्यक्रम के पश्चात विभिन्न स्कूलों से पहुंचे 3500 छात्र छात्राओं ने शहर के सोरों गेट से प्रभुपार्क तक रैली निकालकर मानव श्रृंखला बनाई। छात्र छात्राओं के हाथों में जागरूकता के संदेश की पट्टिकाएं थी। एनसीसी, स्काउट, एनएसएस, नर्सिंग के छात्र छात्राओं ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान एसपी सौरभ दीक्षित, एएसपी जितेंद्र दुबे, एसडीएम पंकज कुमार सिंह, सीओ अजीत चौहान, सीओ ट्रैफिक राजू निषाद, एआरटीओ राजेश राजपूत, डीआईओएस एसपी सिंह, बीएसए राजीव कुमार, प्रोफेसर आरके दीक्षित आदि मौजूद रहे।
मानव श्रृंखला के दौरान रोका गया ट्रैफिक
कासगंज। मानव श्रृंखला बनाए जाने के दौरान यातायात पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। चौराहों, तिराहों और मार्गों का रूट डायवर्ट किया गया। जिससे जगह जगह यातायात भी अवरोध हुआ।
टैंकर में नहीं था पानी
कासगंज। रैली के लिए पेयजल की अतिरिक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को पानी का एक टैंकर भी नगरपालिका का लगाया गया था, लेकिन इस टैंकर में पानी नहीं था। जब बच्चों ने टैंकर से पानी लेने की कोशिश की तो पानी नहीं मिला। जिससे बच्चों को हैंडपंपों व अन्य टंकियों का सहारा लेना पड़ा।
[ad_2]
Source link