[ad_1]
भोगांव। थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह जीटी रोड पर रोडवेज बस ने एक टेंपो और ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। हादसे में एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। टेंपो चालक ने मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। करीब १५ से अधिक घायलों को स्थानीय व जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक गंभीर घायल का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
मंगलवार की सुबह कस्बा भोगांव से गिहार कालोनी निवासी बलराम (35) अपने टेंपो में सवारियां लेकर बेवर जा रहा था। टेंपो जब जीटी रोड पर गंगा ढ़ावा के पास पहुंची। तभी सामने से आ रही फर्रुखाबाद डिपो की बस ने टक्कर मार दी। वहीं मार्ग से गुजर रहा एक ई-रिक्शा भी बस की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। आनन फानन में सभी घायलों को स्थानीय व जिला अस्पताल भिजवाया गया। जिला अस्पताल में प्रेम सागर (६५) निवासी रामपुर थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शाहबुद्दीन खां निवासी गांव किन्हावर थाना बिछवां, टेंपो चालक बलराम निवासी गिहार कालोनी भोगांव को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान बलराम की भी मौत हो गई। पुलिस ने मौके से बस को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में लिया है।
हादसे में यह लोग हुए घायल
सत्यवीर निवासी कुसमरा थाना किशनी, चेतराम निवासी नगला धाता थाना राजा का रामपुर जनपद एटा, अंजू देवी निवासी बहदीनपुर थाना बेवर, सोनम निवासी गांव गुलासी जनपद फर्रुखाबाद, आशीष निवासी छोटा बाजार भोगांव, छह माह का आरव निवासी रायपुर थाना कायमगंज फर्रुखाबाद उसकी मां गुुंजन देवी, रेशमा निवासी गांव डबरा, पूनम निवासी बदनपुर थाना बेवर, प्रीती निवासी जोगा सराय मद्दू, फरजाना मधुपुरी औंछा, जयपाल सिंह जयसिंहपुर भोगांव, प्रशांत बहदीनपुर बेवर, अंजू बहदीनपुर घायल हुए।
घटनास्थल पर मची चीख पुकार
जीटी रोड गंगा ढ़ावा के पास रोडवेज बस की टक्कर से हुए हादसे के बाद टेंपो और ई-रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। वहीं घायल हुई सवारियों की चीख पुकार सुनकर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना प पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला। हादसे के दौरान मार्ग पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
आशीष दीक्षित
[ad_2]
Source link