[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 28 Jun 2023 12:26 AM IST
कासगंज। शासन से जारी की गई अंतरजनपदीय स्थानांतरण की सूची से शिक्षकों में खुशी कम मायूसी अधिक है। क्योंकि स्थानांतरण सूची में केवल 252 शिक्षकों का ही नाम शामिल किया गया है। जबकि जिले से स्थानांतरण के लिए 745 शिक्षक पात्र पाए गए थे। सूची में नाम शामिल न होने से शिक्षकों को अब एक साल तक इंतजार करना होगा। जिले से अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए 777 शिक्षकों ने आवेदन किया था। सत्यापन के दौरान 32 शिक्षक अपात्र पाए गए थे। पात्र मिले 745 शिक्षकों की सूची स्थानांतरण के लिए लॉक कर सचिव कार्यालय को अग्रसारित किया गया था। इन शिक्षकों को स्थानांतरण की पूरी उम्मीद थी। शासन से 16614 शिक्षकों के प्रदेश में अंतरजनपदीय स्थानांतरण किए गए हैं, इसमें जिले के मात्र 252 शिक्षकों को शामिल किया गया। 493 शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं किया गया। हालांकि स्थानांतरण के बाद जिले को भी शिक्षक मिले हैं, लेकिन अभी तक इनका डाटा सार्वजनिक नहीं किया गया है।
स्थानांतरण के लिए अभी रिलीविंग की तिथि निर्धारित नहीं की गई है, जैसे ही रिलीव की तिथि घोषित होगी, स्थानांतरण सूची में शिक्षकों को जिले से रिलीव कर दिया जाएगा।-राजीव यादव, बीएसए
[ad_2]
Source link