[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 08 Nov 2023 12:29 AM IST
कासगंज। जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 966 गरीब कन्याओं के हाथ पीले किए जाएंगे। कन्याओं के विवाह पर लगभग पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे। योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। शासन के निर्देश के बाद समाज कल्याण विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। सामूहिक विवाह योजना के तहत शासन से 51 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। जिसमें से 35 हजार रुपये बेटी के खाते में जमा कराए जाते हैं। वहीं 10 हजार रुपये से उपहार खरीदकर बेटी को दिए जाते हैं। 6 हजार रुपये वर वधु पक्ष के लोगों के खाने आदि पर खर्च करने की व्यवस्था है। वहीं तलाकशुदा, परित्याकता, विधवा के मामले में 40 हजार रुपये की धनराशि खाते में जमा होगी। पांच हजार रुपये की वैवाहिक सामग्री दी जाएगी। छह हजार रुपये से वर वधु पक्ष के लोगों के खाने आदि पर खर्च करने की व्यवस्था रहेगी। आवेदक के लिए वर वधु का पासपोर्ट साइज फोटो, कन्या का बैक खाता, निवास प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, परिवार का आय प्रमाणपत्र, अनुसूचित जाति, पिछडा वर्ग के लिए जाति प्रमाणपत्र देना होगा। दो लाख वार्षिक आय वाले परिवार योजना के लिए पात्र होंगे। निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांग कन्या, दिव्यांग अभिभावक की पुत्री को वरियता मिलेगी। शासन ने वर्ष 2023-24 में समाज कल्याण विभाग के लिए 966 बेटियों के विवाह का लक्ष्य निर्धारित किया है। लक्ष्य मिल जाने के बाद विभाग ने विवाह आयोजन करने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जिन विकास क्षेत्रों से आवेदन प्राप्त हुए हैं उसके आधार पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए तैयारियां की जा रही हैं।
[ad_2]
Source link