[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 28 Nov 2023 11:53 PM IST
कासगंज। स्वास्थ्य विभाग टीबी रोगियों की खोज के लिए अभियान चला रहा है। इस अभियान से सफलता भी मिल रही है। नए टीबी रोगी सामने आने लगे है। अभियान के पहले दाे दिन में 16 नए टीबी मरीज चिन्हित हुए हैं। विभाग ओर से की इनका निशुल्क इलाज शुरू किया जाएगा। जिले के कासगंज, सोरों, अमांपुर, गंजडुंडवारा, पटियाली विकास क्षेत्र टीबी के मामले में सबसे अधिक संवेदनशील है। वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग जी-जान से जुटा हुआ है। 346000 आबादी तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित करके अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में 120 टीमें लगाई गई हैं। दो दिन में इन टीमों ने 72937 लोगों की स्क्रीनिंग की, जिसमें 322 लोगों में टीबी के संभावित लक्षण पाए गए, इनके बलगम के सैंपल लिए और एक्सरे की जांच कराई। जांच में 16 मरीजों में टीबी पुष्टि हुई है। इस साल इस बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 3773 हो गई है।
[ad_2]
Source link